जीतेंद्र पपने के निधन पर शोक सभा की
नैनीताल। अमर उजाला में कार्यरत रामनगर के वरिष्ठ पत्रकार जीतेंद्र पपने का 6 जुलाई को आकस्मिक निधन हो गया था। जिस पर शनिवार को मल्लीताल स्थित पंत पार्क में एनयूजेआई की नैनीताल इकाई ने शोक सभा व्यक्त की। इस दौरान जिला अध्यक्ष नवीन जोशी, कुमाऊं महासचिव रवि पांडे, अध्यक्ष अफजल हुसैन फौजी, रितेश सागर, गणेश कांडपाल, एसएम ईमाम, गौरव जोशी, भुवन सिंह ठठोला, संतोष बोरा, अजमल हुसैन, नरेश कुमार, संदीप कुमार, महिपाल सिंह बिष्ट, तनुज पांडे, सुनील बोरा, सुरेश कांडपाल, पंकज जायसवाल, आकांक्षी माडमी, योगिता तिवारी, सुमन, दीप्ति बोरा, शोएब अहमद आदि मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement