बिड़ला, भीमताल में ‘स्पेक्ट्रम 2024’ का भव्य शुभारंभ

भीमताल l बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ अप्लाइड साइंसेज, भीमताल में त्रिदिवाशी वर्षिकोत्सव ‘स्पेक्ट्रम 2024’ का भव्य शुभारंभ कर दिया गया। शुभारंभ उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो ओम प्रकाश नेगी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया। इसमें संस्थान के चेयरमैन प्रो बी एस बिष्ट, पूर्व निर्देशक प्रो ऐ के पंत, निर्देशक प्रो वी के सिंह, कुलसचिव डा हेम चन्द्र पाण्डेय भी उपस्थित रहें। आज पौधारोपण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, कुमाऊनी नृत्य, नुक्कड़ नाटक, खेल-कूद प्रतियोगिता, रोबोटिक्स आदि कार्यक्रम मुख्य आकर्षण रहे। अतिथियों द्वारा इन कार्यक्रमों के विजेताओं को पुरस्कार भी भेट किए गए। अतिथियों द्वारा छात्रों को संबोधित किया गया एवं उनका मार्गदर्शन किया। आज के कार्यक्रम में अथिथितों के साथ-साथ संस्थान के प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को शीघ्र जारी करने को लेकर राज्य में किया जा रहा अनूठा पौधा रोपण आंदोलन आज 190 वे दिन भी जारी रहा।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement