शिशु मंदिर स्कूल भवन व दीना लॉज में हुई अग्निकाण्ड घटना की मजिस्ट्रियल जांच परगना मजिस्ट्रेट नैनीताल द्वारा की जाएगी
नैनीताल। 09 दिसम्बर 2025 की सायं लगभग 7:15 बजे नैनीताल क्लब के समीप चीना बाबा मंदिर स्थित शिशु मंदिर स्कूल भवन व दीना लॉज में हुई अग्निकाण्ड घटना की मजिस्ट्रियल जांच परगना मजिस्ट्रेट नैनीताल द्वारा की जाएगी इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिला मजिस्ट्रेट/जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने उक्त घटना की मजिस्ट्रीयल जॉच हेतु परगना मजिस्ट्रेट नैनीताल को जाँच अधिकारी नामित किया गया है। इस संबंध में परगना मजिस्ट्रेट नैनीताल द्वारा आम जनता को सूचित करते हुए अपील की है कि उपरोक्त घटना के संबंध में जिस किसी भी व्यक्ति को कुछ कहना हो अथवा कोई प्रमाण/ साक्ष्य प्रस्तुत करने हों तो किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय / न्यायालय परगना मजिस्ट्रेट नैनीताल में उपस्थित होकर साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते हैं।









