स्थानीय लोगो को शिक्षा के साथ रोजगार उपलब्ध कराएगी माइंड पॉवर यूनिवर्सिटी —डॉo हरीश सिंह बिष्ट बिष्ट, पहाड़ों में शिक्षा विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होगी माइंड पॉवर यूनिवर्सिटी डॉo बिष्ट

भीमताल l भीमताल में ब्लॉक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट ने बोहराकून में माइंड पॉवर यूनिवर्सिटी में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के साथ वार्ता। कुलाधिपति योगेश यादव ने ब्लॉक प्रमुख व पंचायत प्रतिनिधियों का स्वागत किया। ब्लॉक प्रमुख ने कहा माइंड पॉवर यूनिवर्सिटी के खुलने से भीमताल में शिक्षा का स्तर बढ़ेगा अच्छे वातावरण में बेहतर शिक्षा का माहौल मिलने के साथ रोजगार का अवसर भी मिलेगा यहां अनेकों शिक्षा कोर्स खुले हैं छात्र टेक्निकल व ग्रेजुएशन स्तर की शिक्षा प्राप्त कर सकेगे हमारा प्रयास होना चाहिए की पहाड़ों में शिक्षा का स्तर किस प्रकार सुधारा जाए ग्रामीण व स्थानीय छात्रों को फीस में 33% की छूट भी मिलेही, यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति योगेश यादव ने बताया पहाड़ों में कठिनाइयों को देखते हुए यहां यूनिवर्सिटी स्थापित की गई है हम लोगो का प्रयास है कि मैदानी क्षेत्रो के साथ पहाड़ों में शिक्षा व रोजगार उपलब्ध हो यहां पर सभी कोर्स में छात्रों को शिक्षा दी जाएगी इस अवसर पर कुलपति डॉ स्वेता,ग्राम प्रधान हेमा आर्य, राधा कुल्याल, लक्ष्मण गंगोला, नवीन पलड़िया, गणेश जोशी, शेखर भट्ट,कमल गोस्वामी, अनिता प्रकाश, दीपू बोहरा,कमलेश, राजू सजवान,मुकेश पलड़िया, बीरू मेहरा,इश्वरी दत्त,आशा उप्रेती, सुजान सिंह रजवार, प्रेम मेहरा, धर्मेन्द्र शर्मा, महेश भंडारी ,इश्वरी दत्त, विपिन पांडे,प्रेम कुल्याल, नवीन पलड़िया, राजेंद्र सजवान,कुंदन जीना, नवीन क्वीरा, धीरेंद्र,कमल,दुर्गा दत्त, सहित जनप्रति निधी ग्रामीण मौजूद रहे

Advertisement
Ad Ad
Advertisement