पूर्व की भांति डीएसए ग्राउंड में लगेगी सब्जी मंडी

Advertisement

नैनीताल::: लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बाद प्रशासन ने कोविड नियमो का पालन करने हेतु सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए मल्लीताल रामलीला ग्राउंड में लगने वाली सब्जी मंडी को बुधवार से पूर्व की भांति अब डीएसए ग्राउंड में लगाने का निर्णय लिया है । उपजिलाधिकारी प्रतीक जैन ने पूर्ति निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह बिष्ट , नगर पालिका कर्मियों व मंडी समिति के पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लेकर सभी आढ़तियों को नियमानुसार दुकान हेतु स्थान आवंटित कि गई । वही मैदान में कुल 15 दुकाने आवंटित की गई है । उन्होंने सभी व्यापारियों को से बातचीत कर कहा कि निर्धारित समय पर व समय तक ही दुकाने लगाई जाए व तय रेटों के अनुसार की सब्जी बेची जाए यदि किसी की शिकायत पाई जाती है तो उस दशा में कार्यवाही भी की जाएगी। कहा कि उपभोगताओं को मास्क व सामाजिक दूरी के लिए प्रेरित करना उनका कर्तव्य होना चाहिए उन्होंने अपील की है कि जनता कोविड नियमो का पालन करे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement