गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी निर्धन छात्र- छात्राओं के व्यक्तित्व विकास हेतु 29 मई से 22 जून 2025 तक 25 दिवसीय नि:शुल्क आनंदशाला शिविर (समर कैंप) का आयोजन राजकीय इंटर कालेज, डोभालवाला में किया जा रहा है
नैनीताल l जय श्रीराम, शैल कला एवं ग्रामीण विकास समिति (पंजी.1988), गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी निर्धन छात्र- छात्राओं के व्यक्तित्व विकास हेतु दिनांक – 29 मई से 22 जून 2025 तक 25 दिवसीय नि:शुल्क आनंदशाला शिविर (समर कैंप) का आयोजन राजकीय इंटर कालेज, डोभालवाला में किया जा रहा है, गत वर्ष 120 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर भरपूर आनंद लिया था, इस वर्ष 150 की संख्या रहने की उम्मीद है, शिविर में कक्षा 1 से 2 तक 3 दिन, कक्षा 3 से 12 तक 25 दिन का रहेगा, आप सभी से अनुरोध है कि इस पुनित कार्य में तन-मन-धन से सहयोग करने की कृपा करें, हमें विश्वास है आपका अमूल्य सहयोग अवश्य प्राप्त होगा l
Advertisement