लाइफ केयर लखनऊ व केवीसीसी दिल्ली सेमीफाइनल में

Advertisement

नैनीताल:::::: जिमखाना व डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित 97वीं अखिल भारतीय जिमखाना क्रिकेट कप के अंतर्गत रविवार को दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए पहला मुकाबला लाइफ केयर लखनऊ व नकल नाक आउट 11 मुरादाबाद के मध्य खेला गया जिसमें प्रथम बल्लेबाजी करते हुए लाइफ केयर लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 190 रन बनाए इसमें सर्वाधिक भरत ने 48 व ध्रुव ने 35 रनों का योगदान दिया नकआउट मुरादाबाद की ओर से विकास ने तीन विपिन चेतन अमित और उज्जवल ने एक-एक विकेट झटका, जवाब में नॉकआउट मुरादाबाद 20 ओवर में आठ विकेट पर 185 रन ही बना पाई जिस में सर्वाधिक चेतन ने 49 व कासिम ने 34 रनों का योगदान दिया लाइफ केयर लखनऊ की ओर से लखनऊ रोहित ने तीन अजय ने दो व राजेश ने एक खिलाड़ी को आउट किया।मुकाबले में मैन ऑफ द मैच रोहित को चुना गया वरिष्ठ खिलाड़ी विनय चौधरी के द्वारा उन्हें पुरस्कृत किया गया। जबकि दिन का दूसरा मुकाबला केवीसीसी दिल्ली व यंग फ्रेंड दिल्ली के मध्य खेला गया इसमें प्रथम बल्लेबाजी करते हुए केबीसीसी दिल्ली में निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 193 रन बनाए जिस में सर्वाधिक अजय ने नाबाद 59 व श्याम ने 53 रन बनाए, यंग फ्रेंड दिल्ली की ओर से रविकांत, मयंक व विकास ने दो-दो और राहुल ने एक खिलाड़ी को आउट किया। जवाब में यंग फ्रेंड दिल्ली 17.4 ओवर में 135 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें सर्वाधिक विकास ने 73 मयंक ने 34 रन बनाए केवीसीसी दिल्ली की ओर से इमरान ने चार जुबेर व देव ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया जबकि आकाश ने एक खिलाड़ी को आउट किया इस मैच में मैन ऑफ द मैच के लिए इमरान को चुना गया वरिष्ठ खिलाड़ी मोहम्मद के द्वारा उन्हें प्रदान किया। वही मैच के निर्णायक गोपाल खेड़ा, विनय चौधरी और मोहम्मद जावेद जबकि धीरज पांडे रहे। कल प्रतियोगिता के दो सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे पहला मैच कलेक्ट्रेट मुरादाबाद और केवीसीसी दिल्ली के शाइन स्टार सोनीपत और लाइफ केयर लखनऊ के मध्य खेला जाएगा।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement