नैनीताल में रविवार को वाहन की टक्कर से लेपर्ड कैट की मौत
नैनीताल l लैपर्ड कैट की मौतों का क्रम रुकने का नाम नहीं ले रहा है। न्यू पालिका मार्किट के पीछे जंगली चूहों के शिकार करने पहुंची लैपर्ड कैट को वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। वन विभाग मृत वन्यजीव को पोस्टमार्टम के लिए अपने साथ ले गया।
नैनीताल के पश्चिमी अयारपाटा हिल में राजभवन रोड पर बाघ(टाइगर)के बराबर महत्व रखने वाली शिड्यूल 1 की लैपर्ड कैट का शव मिलने से वन्यजीव प्रेमियों में मायूसी छा गई। बताया जा रहा है कि ये लैपर्ड कैट जंगली चूहों के शिकार करने के लिए तिब्बती मार्किट के पीछे न्यू पालिका मार्किट में पहुंची थी। लौटते वक्त इसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे इसकी मौके पर ही मौत हो गई। इससे पहले भी 26 अक्टूबर को इसी क्षेत्र में एक लैपर्ड कैट की अज्ञात कारणों से मौत हो गई थी। बीते रोज शनिवार को हल्द्वानी रोड में एक नंबर के पास एक लैपर्ड कैट का शव मिला था जिसके वाहन के दबने की आशंका जताई गई थी। इससे पहले भी इस सुंदर विलुप्तप्राय वन्यजीव लैपर्ड कैट के मृत मिलने की सूचनाएं आती रही है। वन विभाग को सूचना मिलने के बाद वो इसे लेकर चले गए और बताया कि इसका नैनीताल के उच्च स्थलीय वन्यजीव उद्यान (ज़ू) में पोस्ट मार्टम किया जाएगा। राज भवन मार्ग के समीप एक लेपर्ड कैट वाहन द्वारा घायल के जाने की सूचना प्राप्त हुई। मौके पर बनकर्मी रजत द्वारा उक्त लेपर्ड कैट का रेस्क्यू किया गया । जिसे पोस्टमार्टम हेतु प्राणी उद्यान परिसर भेजा गया है।