विधायक सरिता आर्या व जिलाधिकारी वंदना सिंह ने गांधी मूर्ति पर किया माल्यार्पण

नैनीताल l गांधी जयंती पर विधायक सरिता आर्या, जिलाधिकारी वंदना सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने गांधी मूर्ति पर मल्यार्पण किया l इसके अलावा उन्होंने शहीद मेजर राजेश अधिकारी बाबा भीमराव अबेडकर तथा पडित गोविंद बल्लभ पंत की मूर्ति में माल्यार्पण किया l इस अवसर पर विधायक सरिता आर्या तथा जिलाधिकारी वंदना सिंह ने उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान शहीद प्रताप सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण किया l इस मौके पर भाजपा नगर मडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट अरविंद पडियार संतोष कुमार मारुति नदन शाह मोहित लाल शाह निर्मला जीना दया किशन पोखरिया सहित अनेक लोग शामिल थे l

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  नगर कांग्रेस कमेटी, नैनीताल ने आतंकवादियों द्वारा कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में पर्यटकों पर किये गये कायराना हमले कि घोर निंदा करते हुए, इस हमले में मारे गए मृतकों कि आत्मा की शांति के लिए मल्लीताल,पंत की मूर्ति के समीप मोमबत्ती जलाकर मारे गये पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की
Ad Ad Ad
Advertisement