विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया l
नैनीताल l उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून, प्रेम सिंह खिमाल के मार्गदर्शन में श्रीमती सीमा डुंगराकोटी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा आज गुरुवार को राजकीय कन्या इंटरमीडिएट कॉलेज, राजपुर रोड, देहरादून में बाल दिवस के उपलक्ष पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया l जिसमें पॉक्सो अधिनियम, नशे के दुष्परिणाम, साइबर अपराध पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से मिलने वाली नि:शुल्क कानूनी सेवाएं एवं नालसा टोल फ्री नंबर 15100 के बारे में भी जानकारी दी गई ।
इसके अतिरिक्त दिनांक 09.11.2024 को राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर आयोजित स्लोगन प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए जिसमें प्रथम अक्षरा, कक्षा दसवीं, द्वितीय मानुलिका, कक्षा दसवीं, कृतिका, कक्षा दसवीं को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, शिविर में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती प्रेमलता बोराई, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्राविधिक कार्यकर्ता उमेश्वर रावत उपस्थित रहे।