नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बलिया नाला भूस्खलन क्षेत्र का दौरा किया

नैनीताल l नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बुधवार को बलिया नाला भूस्खलन क्षेत्र का दौरा किया इस दौरान वहां के लोगों ने उन्हें हो रहे भूस्खलन की जानकारी दी क्षेत्र के लोगों ने बताया कि बरसात के दौरान बलिया नाला मैं हर वर्ष भूस्खलन होता है भूस्खलन के दौरान यहां से अनेक परिवारों को दूसरी जगह शिफ्ट भी किया जाता है l उन्होंने उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी आज तक बलिया नाला का ट्रीटमेंट नहीं हो पाया है जिससे बलिया नाला मैं लगातार भूस्खलन हो रहा है l उन्होंने बताया कि पिछले हफ्ते जीआईसी मैदान मैं भूस्खलन हुआ l पूर्व सभासद डीएन भट्ट ने बलिया नाला क्षेत्र में हुए भूस्खलन की जानकारी दी l नेता प्रतिपक्ष श्री आर्य ने क्षेत्रवासियों से कहा कि वह इस मामले को विधानसभा में उठाएंगे l इस मौके पर पूर्व विधायक संजीव आर्य , उप जिलाधिकारी राहुल साह कांग्रेस नगर अनुपम कबटवाल आदि मौजूद थे l

यह भी पढ़ें 👉  ऑल सेंट कॉलेज व बालिका विद्या मंदिर की टीमें जीती

Advertisement
Ad
Advertisement