विधायक पहुँची क्राफ्ट बाजार जमकर की खरीददारी:::::::::: कहा विविधताओं का बाजार एक ही जगह

Advertisement


नैनीताल :::: सरोवर नगरी के डीसीए मैदान पर कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से नेहरू युवा मंडल बेवर जिला मैनपुरी उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित नैनीताल क्राफ्ट बाजार शुक्रवार दोपहर नैनीताल की विधायक सरिता आर्य ने निरीक्षण कर जमकर खरीदारी की, उन्होंने क्राफ्ट बाजार के आयोजन पर कहा कि संस्था नेहरु युवा मंडल बेवर का प्रयास सराहनीय है कि उसने भारत सरकार की शिल्पियों के संवर्धन की योजना को सरोवर नगरी में लगाकर सांस्कृतिक विविधता को दर्शाया है। क्राफ्ट बाजार में देश के विभिन्न प्रांतों से आए शिल्पी न केवल उत्तराखंड की संस्कृति को देख व समझ रहे हैं बल्कि अपनी संस्कृति भी प्रदर्शित कर एक मिनी भारत का एक छोटे से कैंपस के अंदर संदेश दे रहे हैं। विधायिका कहा कि केंद्र की सरकार देश के विकास के लिए लगातार कई फैसले ले रही है। छोटे तबके से लेकर बड़े उद्योगपति तक कई योजनाएं लागू की गई हैं, जिससे देश का विकास हो सके।
नैनीताल क्राफ्ट बाजार की आयोजक संस्था के अध्यक्ष अनुज कुमार ने बताया कि भारत सरकार देशभर में शिल्पियों को विपणन योजना के तहत कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय के द्वारा आयोजित कर बाजार उपलब्ध कराती है जिससे अपने घरों पर उत्पादन करने वाले शिल्पी सीधे ग्राहकों तक अपना माल बेच कर अपना जीवकोपार्जन कर सकें। उन्होंने बताया कि क्राफ्ट बाजार में पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश के बनारस, आगरा, बागपत, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, सहारनपुर, भदोही, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली आदि प्रांतों से शिल्पी अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। नैनीताल क्राफ्ट बाजार 3 अप्रैल तक जारी रहेगा। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री शांति मेहरा, मंजू रौतेला, मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, मनोज जोशी, शांति मेहरा, विश्वकेतु, रोहित भाटिया, मोहित शाह, संजय कुमार, शुभम कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement