स्टाफ हाउस क्षेत्र में देर रात शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी आग

नैनीताल l मल्लीताल स्टॉफ हाऊस क्षेत्र हनुमान मंदिर के पास में देर रात शॉर्ट सर्किट से लगी घर में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग के वाहन को पहुंचने में लगा समय लगते देख आसपास रहने वाले स्थानीय लोगों और महिलाएं और बच्चे अपने अपने घरों से बाल्टियों में पानी भरकर आग पर काबू पाने जुटे रहे । हालांकि इस बीच घर मे रखा सामान पूरी तरह जलकर स्वाहा हो गया।
पीड़ित गंगा देवी ने बताया घर के सभी लोग खाना खाकर बगल वाले कमरे में सो रहे थे तभी उनके कमरे में अचानक आग लग गई। और देखते ही देखते आग घर में फैल गई। आग लगते देख स्थानीय लोगों ने आनन फानन में आग बुझाने में जुट गए। लेकिन तब तक घर मे रखा लाखों का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। आगजनी से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वही फायर व पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है। फायर ब्रीगेड की ओर से नुकसान का जायजा लिया जा रहा था l

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  अपराध गोष्ठी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद मीणा ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को आगामी होली पर्व के दृष्टिगत अतिरिक्त सतर्कता बरतने के दिए निर्देश, लम्बित विवेचनाओं पर विवेचकों को लगाई फटकार, डायल 112 पर प्राप्त शिकायतों पर रिस्पांस टाईम करें बेहतर,आगामी पर्वों के दृष्टिगत सोशल मीडिया के माध्यम से सामाजिक सौहार्द /कानून व्यवस्था प्रभावित करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही, भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को चिन्हित कर अभिभावकों के विरुद्ध करें कार्यवाही
Advertisement