स्टाफ हाउस क्षेत्र में देर रात शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी आग

नैनीताल l मल्लीताल स्टॉफ हाऊस क्षेत्र हनुमान मंदिर के पास में देर रात शॉर्ट सर्किट से लगी घर में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग के वाहन को पहुंचने में लगा समय लगते देख आसपास रहने वाले स्थानीय लोगों और महिलाएं और बच्चे अपने अपने घरों से बाल्टियों में पानी भरकर आग पर काबू पाने जुटे रहे । हालांकि इस बीच घर मे रखा सामान पूरी तरह जलकर स्वाहा हो गया।
पीड़ित गंगा देवी ने बताया घर के सभी लोग खाना खाकर बगल वाले कमरे में सो रहे थे तभी उनके कमरे में अचानक आग लग गई। और देखते ही देखते आग घर में फैल गई। आग लगते देख स्थानीय लोगों ने आनन फानन में आग बुझाने में जुट गए। लेकिन तब तक घर मे रखा लाखों का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। आगजनी से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वही फायर व पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है। फायर ब्रीगेड की ओर से नुकसान का जायजा लिया जा रहा था l