मल्लीताल में देर रात युवकों की मारपीट में एक घायल
नैनीताल। मल्लीताल कैपिटल सिनेमा के सामने रविवार देर शाम युवकों के बीच मारपीट का मामला सामने आया हूं। मारपीट में एक युवक बुरी तरह घायल हो गया। वहीं पुलिस के पहुंचने तक मारपीट करने वाले युवक मौके से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम कैपिटल सिनेमा के समीप कुछ युवकों में कहासुनि हो गई। कहासुनि के बाद करीब आधा दर्जन से ज्यादा युवकों ने सूखाताल निवासी युवक को जमकर पीटा दिया। जब राहगीरों व फड़ कारोबारियों ने हल्ला किया तो युवकों का झुंड युवक को फुटपाथ में अदमरा कर फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की लेकिन तब तक सभी युवक मौके से फरार हो गए थे।
कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि मामले में किसी पक्ष की ओर से शिकायत नहीं आई है। शिकायत मिलने पर करवाई की जाएगी।
Advertisement








