इग्नू अध्ययन केंद्र डीएसबी में प्रवेश का अंतिम मौका, 31 जनवरी तक करें आवेदन ::मिशन एडमिशन::
नैनीताल। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र डीएसबी परिसर नैनीताल में जनवरी सत्र 2026 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक विद्यार्थी आगामी 31 जनवरी तक विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।
अध्ययन केंद्र की समन्वयक प्रो. चंद्रकला रावत ने बताया कि इग्नू के माध्यम से उच्च शिक्षा प्राप्त करने का यह विद्यार्थियों के लिए बेहतर अवसर है। उन्होंने कहा कि अध्ययन केंद्र डीएसबी परिसर कुमाऊं विवि में स्नातक स्तर पर बीए, स्नातकोत्तर स्तर पर एमए के साथ ही डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इग्नू की शिक्षा प्रणाली लचीली और छात्र अनुकूल है, जिससे कामकाजी लोग, गृहिणियां, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थी और दूरदराज के क्षेत्रों के छात्र भी अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं। विश्वविद्यालय की ओर से प्रदान की जाने वाली डिग्रियां यूजीसी से मान्यता प्राप्त हैं। प्रो. चंद्रकला ने विद्यार्थियों से अपील की कि वे अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। प्रवेश से संबंधित अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी इग्नू अध्ययन केंद्र डीएसबी परिसर नैनीताल में संपर्क कर सकते हैं, या इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।










