लालकुआं पुलिस की टीम ने एक शराब तस्कर को अवैध कच्ची शराब खाम के किया गिरफ्तार

डॉ0 मंजुनाथ टी0सी0, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के अंतर्गत युवाओं को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से सभी थाना प्रभारियों को नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में मनोज कात्याल एसपी हल्द्वानी एवं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण तथा श्री बृजमोहन सिंह राणा प्रभारी निरीक्षक लालकुआं के नेतृत्व में थाना लालकुआं पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये अभियान के तहत दिनांक 10 /11/25 को चेकिंग के दौरान अभियुक्त धीरज पुत्र सर्वेश कुमार निवासी कालन जिला शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश को एक प्लास्टिक के कट्टे में 128 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम के गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजिकृत किया गया है ।

यह भी पढ़ें 👉  सम्मान, सौहार्द और प्रेरणा का क्षण — राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का स्वागत करतीं आईजी रिद्धिम अग्रवाल”कुमाऊँ की धरती पर राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू का आगमन, उत्तराखंड के लिए गौरव का क्षण- रिधिम

गिरफ्तारी टीम –
1_कांस्टेबल गुरमेज सिंह
2-कानि0 वीरेन्द्र रौतेला
3– कांस्टेबल दयाल नाथ

Advertisement
Ad
Advertisement