लालकुआं पुलिस ने लम्बे समय से फरार चल रहे 02 वारंटियों को किया गिरफ्तार

नैनीताल l वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा* द्वारा जनपद नैनीताल मे इनामी तथा वारंटी अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के दृष्टिगत दिनेश फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं के नेतृत्व में आपराधिक व वारंटियो के विरुद्ध अधिक से अधिक गिरफ्तारी/ कार्यवाही किये जाने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय हल्द्वानी द्वारा जारी गैर जमानती वारण्ट की तामीली के क्रम में वारण्टी अभियुक्तगण क्रमश नारायण सिंह उर्फ नरू पुत्र कन्हैया लाल निवासी राजीव नगर बंगाली कालोनी लालकुआं संबंधी cc no-3992/2020 धारा- 60 आबकारी अधिनियम व रिफाकत अली उर्फ गोल फाटक पुत्र नन्हे निवासी नगीना कॉलोनी लालकुआं संबंधित केस क्राइम नंबर- 3710/2020 धारा-401 भादवी तथा केस क्राइम नंबर- 5959/20 धारा धारा-457/380/411 भादवी , को गिरफ्तार किया गया। वारंटी अभियुक्तगणों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान 462 वें दिन भी जारी।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement