कुमाऊं मंडल विकास निगम के सहयोग से लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
नैनीताल l कुमाऊं मंडल विकास निगम के सहयोग से लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l प्रतियोगिता में नगर की 60 महिलाओं ने भाग लिया प्रतिभागियों द्वारा प्रतियोगिता में 56 प्रकार व्यंजन तैयार किए गए थे l जिसमें रस भात गडेरी की सब्जी बिच्छू का साग मडुवे की रोटी मडुवे का केक भट्ट का झोला पी नालू की सब्जी पहाड़ी से कुमाऊनी शिकार भात भद्दू का मीट झुमरी की खीर ककड़ी का रायता चोलिया रोटी दही का ज्वाला आदि प्रमुख थे l प्रतियोगिता का मुख्य कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा एवं लेक सिटी वेलफेयर क्लब की पूर्व अध्यक्ष गीता शाह द्वारा लगाया गया l स्टॉल रहा प्रतियोगिता में मीठे में हेमा रौतेला नमकीन में कविता शाह नॉनवेज में भावना रौतेला व फरहा हसन रही मीठे में दूसरा स्थान बसंती बिष्ट नमकीन में दीपा खोलिया तथा नॉनवेज में शबनम को मिला तृतीय स्थान मीठे में सुमन पंत नमकीन में गीता नॉनवेज में अनीता रौतेला को मिला विशेष पुरस्कार शीला मेहता माला रजनी में चौधरी नीमा जोशी सुमन गायत्री बिष्ट खिलया देवी वर्षा आर्य भगवती बिष्ट शांति रावत सुनीता कुमारी अनीता रावत को मिला विजेता प्रतिभागियों को महाप्रबंधक कुमाऊं मंडल विकास निगम विजय नाथ शुक्ला द्वारा पुरष्कृत किया गया l उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से आपस में मेलजोल बढ़ता है तथा हमारे आने वाली पीडिया हमारी संस्कृति से रूबरू होती है उन्होंने कहा कि भविष्य में कुमाऊं मंडल विकास निगम इस प्रकार का आयोजन में बढ़ चढ़ कर भागीदारी करेगा तथा भविष्य में निगम द्वारा यह आयोजन फ्लैट मैदान में आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम संयोजक दीपा पांडे एवं उपाध्यक्ष अमिता शाह द्वारा मुख्य अतिथि का सोल उड़ा कर स्वागत किया गया प्रतियोगिता का संचालन मीनाक्षी कीर्ति द्वारा किया गया प्रतिभागियों को भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला सहसंयो द्वारा भी पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम में सहसंयोजक सीमा सेठ कंचन जोशी क्लब की वरिष्ठ सदस्य हेमा भट्ट रानी शाह विनीत पांडे नीरू शाह आभा शाह रमा भट्ट दीपिका बिनवाल मीनू बुधलाकोटी प्रगति जैन कविता त्रिपाठी प्रभा पुंडीर तनप्रीत सरिता त्रिपाठी रेखा पंट तनु सिंह ज्योति वर्मा आदि सदस्य उपस्थित थे l निर्णायक संगीता शाह मीता शाह अंजू जगाती थे l