लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा आयोजित गोल्डी मेहंदी रचे मेरे हाथ प्रतियोगिता 20 अगस्त को, प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की जाएगी

नैनीताल l लेकसिटी वेलफेयर क्लब की बैठक अध्यक्ष मीनू बुधलाकोटी के अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक का संचालन करते हुए सचिव रमा भट्ट ने बताया की क्लब द्वारा 20 अगस्त को बिशप पब्लिक स्कूल में गोल्डी मेहंदी रचे मेरे हाथ प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी प्रतियोगिता 2 वर्ग जूनियर व सीनियर मैं आयोजित की जाएगी जूनियर वर्ग 13 वर्ष तक वह सीनियर वर्ग 14 वर्ष के ऊपर प्रतियोगिता की तैयारियों के लिए दीपा रौतेला को कार्यक्रम संयोजक वह सोनू साह तथा तनु सिंह को सह संयोजक बनाया गया है प्रतियोगिता ठीक है 1:00 बजे से बिशप स्कूल में आयोजित होगी प्रतियोगिता के बीच में क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी प्रतियोगिता के प्रायोजक प्रमोद अग्रवाल गोल्डी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे और मेहंदी कोन भी आयोजक द्वारा दिए जाएंगे प्रतियोगिता निशुल्क है उन्होंने कहा कई वर्षों से गोल्डी मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन नगर में होते आ रहा है इस वर्ष भी इस प्रतियोगिता को लेकर नगर में लोगों में काफी उत्साह है जो भी प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं वह देवी स्टोर निकट नवीन बुक डिपो मल्लीताल में अपनी एंट्री करा सकते हैं प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 17 अगस्त है प्रतियोगिता की तैयारी में रानी साह हेमा भट्ट ज्योति घड़ियाल अमिता शाह कविता त्रिपाठी दीपिका बिनवाल दीपा पांडे प्रेमा अधिकारी लीला राज कंचन जोशी कनिका रावत सीमा सेठ दया कुंवर सविता कुलौरा विनीता पांडे खष्टि बिष्ट आभा शाह कविता गंगोला मधुमिता प्रगति जैन रेखा जोशी गंगा अकोलिया गीता साह संगीता श्रीवास्तव आदि लोग लगे हुए हैं


