लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा रविवार को नगर के गोवर्धन हॉल में हरेला महोत्सव की शुरुआत की गई

नैनीताल l लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा रविवार को नगर के गोवर्धन हॉल में हरेला महोत्सव की शुरुआत की गई l क्लब की महिलाओं द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में का बीज बोया गया कार्यक्रम की शुरुआत दीपा जोशी एवं महिलाओं के द्वारा शगुन आखर गीत गाकर की गई सगुना दे सगुना से हुई इसके बाद क्लब की महिलाओं द्वारा एक-एक कर बीज बोया गया इस दौरान महिला द्वारा हरियाली महोत्सव से संबंधित गीत गाए गए सभी महिलाओं द्वारा एक दूसरे को टीका लगाया गया इसके बाद क्लब की महिलाओं द्वारा जो रा सामूहिक नृत्य किए गए इस दौरान कार्यक्रम संयोजक प्रगति जैन ने कहा की हरेला हमारी वर्षों से चली आ रही संस्कृति है इस को बढ़ाना हम सभी का कर्तव्य है क्लब अपनी संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए हमेशा से कार्य करते आया है इस प्रकार के आयोजन से क्लब आने वाली पीढ़ी को अपनी संस्कृति से रूबरू कराना चाहता है कार्यक्रम की संयोजक हस्ती बिष्ट ने कहा की 15:00 16 जुलाई को हरेली महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा मीडिया प्रभारी दीपा पा दे ने बताया की हरेली महोत्सव में इस बार जिले की 15 तथा नगर की छठी में भाग ले रही है साथी बाहर से सांस्कृतिक दलों को आमंत्रित किया गया है आज के कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा बेडू पाको बारो मासा आदि नृत्य पर आकर्षक प्रस्तुति दी कार्यक्रम में अध्यक्ष मीनू बुधलाकोटी सचिव रमा भट्ट हेमा भट्ट रानी साह जीवंती भट्ट ज्योति घड़ियाल दीपा रौतेला कविता त्रिपाठी दीपिका बिन वाल प्रेम अधिकारी आभा शाह गीता सॉ मंजू बिष्ट रेखा त्रिवेदी आशा पांडे सविता कुलौरा दया कुंवर डॉक्टर पल्लवी कंचन जोशी तारा चौधरी रेखा जोशी रेखा पंथ अमिता शाह तुसी सा आदि महिलाएं उपस्थिति थी

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement