नए साल के स्वागत में दुल्हन की तरह सजी सरोवर नगरी, होटलों में विशेष तैयारी

नैनीताल l नए साल के स्वागत में नैनीताल पूरी तरह जगमगा उठा है l नव वर्ष के लिए नगर के होटलों में विशेष तैयारी की गई है, शहर के होटल, बाजार और पर्यटन स्थल रंग-बिरंगी लाइटों से सजे नजर आ रहे हैं l शांत नैनीझील के पानी में जब इन रोशनियों का प्रतिबिंब है, तो नजारा बेहद मनमोहक हो जाता है l शाम के समय सैलानी माल रोड मैं टहल रहे हैं झील के किनारे टहलते सैलानी इस खूबसूरत नजारे का आनंद ले रहे हैं l नैनीताल की प्रसिद्ध माल रोड को होटल एसोसिएशन ओर से खास तौर पर सजाया गया है l सड़क किनारे लगे पेड़ों पर रंगीन लाइटें और मालाएं लगाई गई है l उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा पर्यटक वाहनों को रोका गया तो सारी व्यवस्थाएं धरी की धरी रह जाएंगी । सभी वाहनों को नगर में प्रवेश दिया जाना चाहिए जिससे पर्यटक नगर में 31st का आनंद उठा सके। होते ही जब एक साथ लाइटें जलती हैं, तो माल रोड दुल्हन की तरह सजी दिखाई देती है l जिसकी परछाई नैनीझील के पानी में भी साफ देखी जा सकती है l जो पर्यटकों को आकर्षित कर रही है, हर साल की तरह इस बार भी नए साल के जश्न को और यादगार बनाने के लिए माल रोड पर म्यूजिक सिस्टम लगाने की तैयारी की गई है l रोशनी के साथ संगीत का माहौल पर्यटकों को उत्साहित कर रहा है. वहीं ठंड को देखते हुए होटल एसोसिएशन की ओर से माल रोड पर हीटर लगाने की व्यवस्था भी की गई है, जिससे सैलानियों को ठंड से राहत मिल सके l
होटल एसोसियेशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने बताया कि नए साल से पहले ही नैनीताल में होटलों की बुकिंग 70 से 80 प्रतिशत तक पहुंच चुकी हैl पर्यटन कारोबारियों के अनुसार थर्टी फर्स्ट पर भारी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद हैl बड़ी संख्या में होटलों और गेस्ट हाउसों में एडवांस बुकिंग हो चुकी है, जिससे पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे पर रौनक साफ नजर आ रही है l










