लेक सिटी क्लब ने धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव

नैनीताल l लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा मल्लीताल स्थित शारदा संघ में 15 वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम का उद्घाटन क्लब की वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष गीता शाह द्वारा के क काटकर किया उन्होंने कहा लेक सिटी क्लब अपने स्थापना वर्ष से लगातार नगर में सामाजिक सांस्कृतिक रचनात्मक एवं धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करते आ रहा है वह दिन दूर नहीं जब क्लब प्रदेश के अग्रणी क्लब में शामिल होगा उन्होंने कहा आने वाला दशक लेक सिटी क्लब का है प्रतियोगिता का शुभारंभ कुर्सी रेस से किया गया जिसमें मीनाक्षी कृति प्रथम कविता त्रिपाठी द्वितीय आभा सह तृतीय नीलम गुप्ता एवं जय वर्मा चतुर्थ एवं पंचम रहे गुब्बारा फुलाव प्रतियोगिता में दीपा पांडे प्रथम उर्मिला चौहान द्वितीय कंचन जोशी तृतीय ज्योति दोदियाल एवं भावना साह को सांत्वना पुरस्कार दिया गया ग्लास रेस में भावना शाह प्रथम रानी शाह द्वितीय सीमा सेठ तृतीय एवं रमा भट्ट को विशेष पुरस्कार दिया गया पहचानो कौन प्रतियोगिता में विनी ता पांडे प्रथम रमा तिवारी द्वितीय हेमा भट्ट तृतीय रेखा जोशी एवं सरिता त्रिपाठी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया इस पूर्व क्लब की वरिष्ठ सदस्य आशा पांडे एवं रेखा पंत को क्लब द्वारा सम्मानित किया गया क्लब द्वारा आज वंदना जोशी भावना शाह एवं मृणाल बिष्ट को सदस्यता दी गई कार्यक्रम में नीरू शाह अमिता शाह मधुमिता दीपा बिष्ट आदि सदस्य उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन दीपा पांडे ने किया अध्यक्ष आभा शाह एवं सचिव सरिता त्रिपाठी ने सभी का आभार व्यक्त किया