लेक सिटी क्लब द्वारा डांडिया नाइट की तैयारियां शुरू

नैनीताल l लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा 1 अक्टूबर को शैले हॉल मैं डांडिया नाइट का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए क्लब ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है कार्यक्रम सयोजक ज्योति ने बताया कि कोरोना के बाद होने वाली डांडिया नाइट को लेकर नगर मैं काफी उत्साह है प्रतियोगिता मैं काफी आकर्षक पुरुस्कार रखे गए है जो भी इछुक प्रतिभागी है वो दिये गए नंबरो मैं संपर्क कर सकते है प्रतियोगिता की तैयारियो मैं अद्यक्ष रानी साह दीपिका बिनवाल रमा भट्ट कविता गंगोला सोनू साह कविता त्रिपाठी प्रगति जैन प्रेमा अधिकारी सीमा सेठ जीवन्ति भट्ट गीता साह दीपा रौतेला आभा साह पल्लवी हेमा भट्ट आदि लगें हुवे है
Advertisement








Advertisement