एक वर्ष के लिए 2.88 करोड़ में छूटा लेक ब्रिज चुंगी का ठेका

नैनीताल l नगर पालिका की लेक ब्रिज चुंगी की निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इस बार वर्ष 2025-26 का ठेका 2.88 करोड़ में ठेका उमेश मिश्रा के नाम रहा, पिछले साल लेक ब्रिज का ठेका दो करोड़ 15 लाख में छूटा था। इस प्रकार पालिका को इस साल ठेके से 73 लाख अधिक आमदनी होगी। डीएसए मैदान पार्किंग के लिए एक ही आवेदक तकनीकी प्रक्रिया में सफल होने पर टेंडर निरस्त कर दिया गया। जिसकी नये सिरे से निविदा आयोजित की जाएगी। मंगलवार को नगर पालिका में लेक ब्रिज चुंगी व डीएसए मैदान को एक वर्ष के लिए ठेके में देने के लिए निविदा प्रक्रिया हुई। निविदा की न्यूनतम धनराशि दो करोड़ 36 लाख तय थी। लेक ग्निज चुंगी के लिए पांच लोगों की ओर से आवेदन किया गया था। इस मौके पर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर सरस्वती खेतवाल मुख्य कोषाधिकारी दिनेश राणा अधिशासी अधिकारी समेत अनेक अधिकारी मौजूद थे l

Advertisement