कूटा ने सांसद का स्वागत किया
नैनीताल l कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा ने अजय भट्ट सांसद, नैनीताल उधमसिंहनगर लोक सभा क्षेत्र से शिष्टाचार भेंट कर पुष्प गुच्छ भेंट कर पुष्प माला पहनाकर उनका स्वागत एवम अभिनंदन किया । कूटा ने दूसरी बार भारी मतों से पुनः विजय प्राप्त करने के लिए अजय भट्ट को बधाई एवम शुभकामनाएं दी साथ ही शिक्षकों की विभिन्न समस्या से अवगत करवाया तथा ज्ञापन दिया । कूटा ने ज्ञापन में कहा कि ऐसे प्राध्यापकों जिन्हे 10 वर्ष प्रोफेसर के रूप में पूर्ण हो गए हैं को वेतन लेवल 15 यू जी सी नियमानुसार दिया जाना चाहिए, उच्च शिक्षा उत्तराखंड में संविदा अतिथि शिक्षकों को यू जी सी नियमानुसार 57,700 प्रतिमाह दिया जाय तथा माननीय उच्च न्यायालय ने निर्णयानुसार 10 वर्ष संविदा/अतिथि शिक्षकों एवम कर्मचारियों के रूप में कार्य कर चुके है उनके विनिमितिकरण के लिए
शासनादेश जारी किया जाय।
कुटा ने वेकेशन में कटौती पर रोष व्यक्त किया तथा उससे पूर्व की भाती 60 दिन अथवा राज्य सरकार नियम से उपार्जित आवास का करने का आग्रह किया । कुटा ने शहर के आंतरिक मार्गो के गढ्ढे भरने तथा बिजली का बिल 30दिन के बाद देने का आग्रह भी किया कुटा ने उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉक्टर गीता खन्ना से मुलाकात की तथा उन्हें पुष्प गुच्छ भेट शिष्टाचार मुलाकात की ।कूटा शिष्टमंडल में अध्यक्ष के साथ विधायक श्रीमती सरिता आर्य, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट , कुटा अध्यक्ष प्रो.ललित तिवारी तथा महासचिव डॉ विजय कुमार , डॉ.भुवन चन्द्र इत्यादि शिष्टमंडल में सम्मिलित रहें।