कूटा ने पुष्कर सिंह धामी के पुनः मुख्यमंत्री व डॉ. धन सिंह रावत के उच्च शिक्षा मंत्री बनने पर जताया हर्ष

Advertisement

नैनीताल::::: कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कुटा ने पुष्कर सिंह धामी के उत्तराखंड का मुख्यमंत्री व उत्तराखंड सरकार में डॉक्टर धन सिंह रावत को उच्च शिक्षा मंत्री बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है। कूटा ने उम्मीद जताई है कि उत्तराखंड उच्च शिक्षा में कार्यरत संविदा तथा अतिथि शिक्षकों के वेतन के लिए 57700 प्रतिमाह देने के लिए पिछली सरकार की अंतिम कैबिनेट में सहमति दी गई थी उस आवश्यक कार्यवाही के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने की कृपा करेंगे जिससे इन अतिथि शिक्षकों को इसका लाभ मिल सकेगा हरियाणा सरकार द्वारा उच्च शिक्षा हरियाणा में कार्यरत संविदा एवम अथिति शिक्षकों को 57700प्रतिमाह वेतन भुगतान किया जा रहा है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा भी संविदा एवम अतिथि शिक्षकों को 50000 प्रतिमाह वेतन देने के लिए कहा है। कूटा ने माननीय मुख्यमंत्री एवम उच्च शिक्षा मंत्री जी से यह भी निवेदन किया है कि जो संविदा व अतिथि शिक्षक दस वर्षों से अधिक से कार्य कर रह हैं उनको नियमित अथवा तदर्थ सेवा में लिया जाय। कूटा नए कुमाऊं यूनिवर्सिटी से छात्र छात्राओं एवं शोध छात्र छात्राओं को भी राजकीय महाविद्यालय की भाती टैबलॉयड देने का आग्रह किया है कूटा की तरफ से प्रो. ललित तिवारी, डॉक्टर विजय कुमार, डॉक्टर दीपिका गोस्वामी, डॉक्टर दीपक कुमार, डॉक्टर सोहैल जावेद, डॉक्टर प्रदीप, डॉक्टर पैनी जोशी, डॉक्टर गगन होटी, डॉक्टर मनोज धोनी, डॉक्टर सीमा व डॉक्टर रितेश शाह ने खुशी व्यक्त की है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement