कूटा ने टीसी बेलवाल के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है

नैनीताल l कुमाऊं विश्वविधालय शिक्षक संघ कूटा ने खटीमा पीजी कॉलेज वनस्पति विज्ञान के डॉ मनीष बेलवाल के पिता टीसी बेलवाल 86 वर्ष के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है श्री बेलवाल का आज रानीबाग में अंतिम संस्कार किया गया । कूटा ने श्री बेलवाल को श्रद्धांजलि दी है। कूटा ने फिल्म स्टार धर्मेंद्र 89 वर्ष के निधन पर भी दुख व्यक्त किया । कूटा ने कहा है कि धर्मेंद्र जीवंत कलाकार रहे तथा उनका जाना बड़ी शती है वो लोगों के दिल में हमेशा बने रहेंगे ।कूटा की तरफ से प्रॉफ ललित तिवारी ,डॉ नीलू ,डॉ दीपक कुमार ,डॉ विजय कुमार , डॉ संतोष कुमार ,डॉ पैनी ,प्रॉफ अनिल बिष्ट ,डॉ उमंग ,डॉ दीपिका पंत ,डॉ रितेश साह ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

Advertisement