कूटा ने दी प्रो.अनिल कुमार पंत को भावभीन श्रद्धांजलि
नैनीताल:::: कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ( कूटा) ने पंतनगर कृषि एवम प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के रसायन विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो.अनिल कुमार पंत के निधन पर शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की। ,प्रो.अनिल कुमार पंत 67 वर्ष के थे व डी एस बी परिसर नैनीताल के रसायन विभाग से अपनी शिक्षा पूर्ण की तथा पौधों में रसायन विषय पर शोध कार्य किया। प्रो.पंत रंगकर्मी भी रहे उनके पिता स्वर्गीय एस के पंत नैनीताल के प्रसिद्ध स्कूल चेतराम साह इंटर कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल रहे। कूटा ने विश्विख्यात संगीतकार बप्पी लहरी के निधन पर भी शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि देने वालो मेंप्रो.ललित तिवारी, डॉ.विजय कुमार, डॉ.सुहैल जावेद, डॉ.दीपिका गोस्वामी, डॉ.दीपक कुमार, डॉ.पैनी जोशी, डॉ.प्रदीप कुमार, डॉ.सीमा चौहान, डॉ.गगन होटी, डॉ.रीतेश साह, डॉक्टर नागेंद्र शर्मा डॉ.युगल जोशी, डॉ.ललित मोहन समेत अन्य लोग मौजूद थे।