कूर्माचल बैंक ने हल्द्वानी में खोली 49 शाखा

नैनीताल: कूर्माचल नगर सहकारी बैंक की हल्द्वानी स्थित गैस गोदाम रोड में बैंक की 48 वीं शाखा मंगलवार को खोल दी गई है। शाखा का उद्घाटन बैंक अध्यक्ष विनय साह ने किया। बैंक की शाखाओं की संख्या 49 जा पहुंची हैं।
अध्यक्ष विनय साह ने इस मौके पर कहा कि इस क्षेत्र में शाखा खोलने की मांग लंबे समय से चली आ रही थी। जिसे पूरा कर दिया गया है। इस शाखा में अत्याधुनिक सुविधाएं जुटाई गई है। इस शाखा के जरिए ग्राहकों के लिए बैंकिंग योजनाओं का लाभ दिया जा सकेगा। सचिव अक्षय साह ने बैंक की प्रगति पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर रघुराज सिंह, डा केदार पलड़िया, केशर सिंह, आदर्श सिंह बिष्ट, विपिन रावत दिनेश चंद्र जोशी, सुनील कुमार लोहनी व राजेंद्र सिंह मेहरा समेत ग्राहक व बैंक कर्मी मौजूद थे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस का ऑपरेशन सैनिटाइज अभियान जारी, काठगोदाम एवम मल्लीताल में सत्यापन में तेजी, नियम तोड़ने पर 09 मकान मालिकों के विरुद्ध कार्यवाही ₹90,000 जुर्माना", 55 लोगों एवम 26 घरों के सत्यापन किये चैक
Ad Ad Ad
Advertisement