फागोत्सव के माध्यम से कुमाउँनी भाषा को किया जाएगा प्रोत्साहित::::: 8 मार्च से 19 मार्च तक होगा आयोजन

Advertisement



नैनीताल::: श्री राम सेवक सभा द्वारा इस वर्ष नन्दा महोत्सव की तर्ज पर वृहत रूप से 26वाँ फागोत्सव का आयोजन करने जा रहा है। राम सेवक सभा के महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया 8 मार्च से 19 मार्च तक फागोत्सव का आयोजन किया जाएगा। उन्होने बताया 8 मार्च को महिला होलियारो द्वारा तल्लीताल से जुलूस निकाल जाएगा। फागोत्सव महोत्सव के दौरान अल्मोड़ा रानीखेत , भीमताल , ज्योलिकोट भवाली , हल्द्वानी की टीमो के साथ ही स्थानीय कलाकार भी प्रतिभाग करेंगी ।
कुमाऊँ की संस्कृति और भाषा को प्रोत्साहन देने के लिए इस वर्ष राम सेवक सभा द्वारा अपूण भाषा कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। इस दौरान अध्यक्ष राम सेवक सभा मनोज साह, सचिव जगदीश बवाड़ी, प्रो. ललित तिवारी, मुकेश जोशी, विमल चौधरी, मिथिलेश पांडेय, दिव्या साह, विजयलक्ष्मी थापा, प्रेम अधिकारी, दीपिका बिनवाल, मीनाक्षी कीर्ति समेत अन्य मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  8 से 12 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा दुर्गा महोत्सव

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement