कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो दीवान सिंह रावत द्वारा भीमताल परिसर में आयोजित हो रही परीक्षाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया गया
भीमताल l कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो दीवान सिंह रावत द्वारा भीमताल परिसर में आयोजित हो रही परीक्षाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया गया और व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए आवश्यक निर्देश जारी किए गए। भीमताल आगमन पर कुलपति प्रो दीवान सिंह रावत द्वारा परिसर में निर्मित हो रही फार्मेसी प्रयोगशाला के साथ सोनगांव में निर्माणाधीन अकादमिक ब्लॉक का भी निरीक्षण किया और परिसर प्रशासन को निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु जरूरी निर्देश दिए। कुलपति के निर्देशों के उपरांत निर्माण कार्यों के देखरेख हेतु परिसर निदेशक प्रो एल के सिंह की अध्यक्षता में संकायाध्यक्ष तकनीकी संकाय प्रो कुमुद उपाध्याय, सहायक अभियंता संजय पंत और फार्मेसी विभाग के डॉ लक्ष्मण सिंह रौतेला की सदस्यता में मॉनिटरिंग कमिटी के गठन का आदेश भी कुलसचिव द्वारा जारी कर दिया गया है। इस अवसर पर परिसर निदेशक प्रो एल के सिंह, संकायाध्यक्ष तकनीकी संकाय प्रो कुमुद उपाध्याय, विभागाध्यक्ष प्रबंध अध्ययन प्रो अमित जोशी, डीन इंटरनेशनल अफेयर्स प्रो अर्चना नेगी साह, सहायक अभियंता संजय पंत, डा हितेश पंत, डा लक्ष्मण सिंह रौतेला, नरेश पंत, भगवान ध्यानी, मनोज पलड़िया आदि उपस्थित रहे।