कुमाऊं विश्वविधालय शिक्षक संघ कूटा ने डीएसबी परिसर के इकोनॉमिक्स विभाग के प्रॉफ पदम सिंह बिष्ट के चक्रानुक्रम में पुनः विभागाध्यक्ष बनने पर बधाई दी है
नैनीताल l कुमाऊं विश्वविधालय शिक्षक संघ कूटा ने डीएसबी परिसर के इकोनॉमिक्स विभाग के प्रॉफ पदम सिंह बिष्ट के चक्रानुक्रम में पुनः विभागाध्यक्ष बनने पर बधाई दी है । कूटा ने उन्हें अंगवस्त्र पहना कर उनका अभि नंदन किया ।वर्तमान में प्रॉफ बिष्ट कला संकाय के संकायाध्यक्ष भी है । कूटा ने प्रॉफ राजीव उपाध्याय के विभागाध्यक्ष एवं संयोजक भूविज्ञान बनने पर उन्हें बधाई दी है । कूटा ने डीएसबी वनस्पति विज्ञान के पूर्व छात्र तथा पर्यावरण संस्थान कोसी अल्मोड़ा के पूर्व वैज्ञानिक डॉक्टर जीसी एस नेगी के मानस खंड साइंस सेंटर अल्मोड़ा में एमिरेट्स साइंटिस्ट यूकॉस्ट बनने तथा कार्यभार ग्रहण करने पर डॉक्टर नेगी को बधाई एवं शुभ कामनाएं दी है । इस अवसर पर डीएस डबलू प्रॉफ संजय पंत , महासचिव एलुमनी सेल प्रॉफ ललित तिवारी ,डॉक्टर गगन होती ,डॉक्टर अशोक कुमार ,प्रॉफ सुषमा टम्टा , सी बी जोशी, प्रखर उपस्थित रहे । कूटा ने खुशी व्यक्त की है । कूटा की तरफ से अध्यक्ष प्रो ललित तिवारी , महासचिव डॉक्टर विजय कुमार , प्रॉफ नीलू लोधियाल , डॉक्टर दीपक कुमार ,डॉक्टर संतोष कुमार , डॉक्टर अनिल बिष्ट ,डॉक्टर पैनी जोशी , डॉक्टर उमंग सैनी ,डॉक्टर सीमा चौहान ,डॉक्टर दीपिका पंत ,डॉक्टर रितेश साह ,डॉक्टर युगल जोशी ,डॉक्टर नागेंद्र शर्मा ने हर्ष व्यक्त किया है ।