कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ नैनीताल कूटा ने कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल से शिष्टाचार भेंट कर प्राध्यापक की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया

नैनीताल l कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ नैनीताल कूटा ने कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल से शिष्टाचार भेंट कर प्राध्यापक की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। कूटा ने कहा कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अधिनियम 2018 जो उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा अंगीकृत के अनुसार कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के परिसरों के।प्राध्यापकों को अवकाश की सुविधा दी जाय, उक्त अधिनियम के अनुसार वर्ष में 10 सप्ताह का अवकाश प्राध्यापकों को अनुमन्य है यदि अवकाश पूर्ण नहीं होता है तो उपार्जित अवकाश नियमानुसार स्वीकृत किया जाएगा, कूटा ने कहा कि उक्तानुसार अवकाश, उपार्जित अवकाश या प्रतिकर अवकाश की व्यवस्था की जानी चाहिए। कूटा कैरियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत प्रोन्नति प्रक्रिया को भी पुनः प्रारंभ किया जाय । उत्तराखंड सरकार द्वारा राजकीय कर्मचारियों के लिए सामूहिक बीमा अंशदान योजना (जी आई एस) को रिवाइज किया है कूटा ने कहा कि उक्तानुसार कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों तथा कर्मचारियों के लिए इस योजना को अभी तक लागू नहीं किया गया है जिसे अतिशीघ्र किया जाए। कुलपति प्रो.दीवान सिंह रावत द्वारा सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए सभी का शीघ्र निवारण करने का आश्वाशन दिया। शिष्टाचार मुलाकात में प्रो.ललित तिवारी,प्रो.नीलू लोधीयाल, डॉ.विजय कुमार तथा डॉ.संतोष कुमार का शिष्टमंडल कुलपति जी से मिला।

Advertisement