कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा नैनीताल तथा उत्तराखंड विश्वविद्यालय शिक्षक संघ यूटा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत, मुख्य सचिव उत्तराखंड सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया

नैनीताल l कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा नैनीताल तथा उत्तराखंड विश्वविद्यालय शिक्षक संघ यूटा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत, मुख्य सचिव उत्तराखंड सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया है, जिसमें कहा गया है कि राज्य के विश्विविद्यालयों तथा महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों तथा उत्तराखंड के शिक्षकों , कर्मचारियों को नियमितीकरण की तिथि 2025 निर्धारित की जाय। ऐसे शिक्षक एवं कर्मचारी जिनको वर्ष 2025 में 10 वर्ष पूर्ण हो गए है उनको नियमातिकरण के दायरे में लाया जाए। संविदा तथा दैनिक वेतन में बड़ी संख्या में लोग कार्य कर है तथा उन्हें कम वेतन भी मिल रहा है । समान कार्य समान वेतन की तर्ज पर आज 2025 तक 10 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके हैं इन्हें नियमितीकरण से वंचित करना “समान कार्य के लिए समान वेतन ” के सिद्धांत के विपरीत है। शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायत, प्रशासन और विकास जैसे विभागों में इन कर्मचारियों की मेहनत पर ही राज्य की योजनाएँ निर्भर हैं। अतः सरकार को जन हित में कट-ऑफ डेट 2025 तक बढ़ाए ताकि सभी पात्र शिक्षक कर्मचारी, जिन्होंने 10 वर्ष की सेवा पूर्ण की है, उन्हें नियमितीकरण का समान अवसर मिले। यह कदम शिक्षकों कर्मचारियों का मनोबल भी ऊँचा करेगा और राज्य की प्रगति को गति देगा। कूटा ने स्पष्ट किया है कि पूर्व में भी जिन्होंने 10 वर्ष की सेवा की उन्हें नियमित किया गया है ।कूटा की तरफ से प्रो.ललित तिवारी, डॉ.विजय कुमार, डॉ.संतोष कुमार,प्रो.नीलू लोधीयाल, ,डॉ.दीपिका गोस्वामी, डॉ.दीपक कुमार, डॉ.रितेश साह, डॉ.पेनी जोशी डॉ उमंग सैनी ,डॉ.दीपिका पंत, डॉ.अनिल बिष्ट सहित अन्य प्राध्यापकों प्रेषित किया है ।

Advertisement