कुमाऊं विश्वविधालय शिक्षक संघ कूटा ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी से नैनीताल में मुलाकात कर उनको ज्ञापन दिया की उच्च शिक्षा में कार्यरत संविदा शिक्षकों को वेतन समान कार्य समान वेतन के नियम से किया जाय

नैनीताल l कुमाऊं विश्वविधालय शिक्षक संघ कूटा ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी से नैनीताल में मुलाकात कर उनको ज्ञापन दिया की उच्च शिक्षा में कार्यरत संविदा शिक्षकों को वेतन समान कार्य समान वेतन के नियम से किया जाय । कूटा ने मुख्यमंत्री से नियमितीकरण के कट ऑफ डेट दिसंबर 2025 किया जाय जिससे अधिकांश लोग जो वर्षों से कार्य कर रहे उनको नियमितीकरण हो सकेगा । कूटा ने मुख्यमंत्री से दस वर्ष प्रोफेसर की सेवा पर लेवल 15 लागू किए जाने का आग्रह भी किया । प्रॉफ तिवारी ने मुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री शोध प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत प्राप्त प्रोजेक्ट के घिगारु तथा बेडू के फ्लायर भी मुख्यमंत्री को भेट किए । शिष्ट मंडल में अध्यक्ष प्रॉफ ललित तिवारी ,डॉ मोहित रौतेला शामिल रहे ।