डीएसबी परिसर के पूर्व छात्र तथा कुलपति प्रोफ़ेसर कर्नाटक को कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने बधाई दी

नैनीताल l कुमाऊँ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा ने कुमाऊँ विश्वविद्यालय डी एस बी परिसर के पूर्व छात्र तथा कुलपति वीर चंद्र सिंह गढ़वाली वानिकी विश्वविद्यालय भरसार के कुलपति प्रो अजीत कर्नाटक को उदयपुर राजस्थान के कृषि विश्विद्यालय का कुलपति नियुक्त होने पर खुशी व्यक्त की है तथा प्रो कर्नाटक को बधाई दी है। राजस्थान के राज्यपाल श्री कलराज मिश्र के अनुमोदन पश्चात प्रमुख सचिव सुबीर सिंह ने आदेश जारी किए। कूटा ने इसे उत्तराखंड का गौरव कहा है ।प्री कर्नाटक डीएसबी परिसर से जंतु विज्ञान से एम एससी करने के बाद पी एच डी की तथा पंतनगर विश्वविद्यालय में अपना कैरियर सुरु किया वो वहा विभिन्न पदों पर प्रशासनिक सेवा कर चुके है । पूर्व में प्री कर्नाटक दून विश्वविद्यालय के कुलपति भी रह चुके है। कूटा ने प्रो कर्नाटक के उज्ज्वल भविष्य कामना के साथ हर्ष व्यक्त किया है । कूटा की तरफ से ,प्रो.ललित तिवारी, डॉ.विजय कुमार, डॉ.रीतेश साह, डॉ.सुहैल जावेद, डॉ.दीपिका गोस्वामी, डॉ.पैनी जोशी, डॉ.सीमा चौहान डॉक्टर रितेश साह डॉक्टर नागेंद्र शर्मा सहित अन्य प्राध्यापकों ने खुशी व्यक्त की है।कूटा ने उत्तराखंड के लेफ्टिनेंट जनरल अवकाश प्राप्त अनिल चौहान को देश का नया सी डी एस बनने पर बधाई एवम शुभकामनाएं दी है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement