कुमाऊं विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ ने नवनियुक्त कुलपति का स्वागत किया

नैनीताल l कुमाऊं विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रोo डीo एसo रावत के कार्यभार ग्रहण करने पर विश्वविद्यालय के वरिष्ठ कर्मचारी नेता भूपाल सिंह करायत के नेतृत्व में उत्तराखंड विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ, कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ, डी एस बी परिसर शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ, भीमताल परिसर शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर कुलपति का स्वागत किया गया और उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर उत्तराखंड विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष कुलदीप सिंह, महामंत्री डॉ लक्ष्मण सिंह रौतेला, कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष आनंद रावत, सचिव दीपक जोशी, कोषाध्यक्ष नरोत्तम बहुगुणा, डी एस बी परिसर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष गणेश बिष्ट, सचिव राजेंद्र ढैला सहित दीपक बिष्ट, जगदीश पपनै, पूरन गुर्रानी, राजेश बिनवाल, सीमा पाल, नासिर खान, रमेश पंत, सहित कई कर्मचारी पदाधिकारी शामिल रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement