कुमाऊं विश्वविद्यालय। विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय द्वारा स्वर्ण जयंती वर्ष में आज डीएसबी परिसर के कला संकाय में फेलो ऑफ नेशनल एकेडमी तथा पूर्व कुलपति गढ़वाल विश्व विद्यालय प्रो सुरेंद्र प्रताप सिंह ने व्याख्यान दिया
नैनीताल l कुमाऊं विश्वविद्यालय। विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय द्वारा स्वर्ण जयंती वर्ष में आज डीएसबी परिसर के कला संकाय में फेलो ऑफ नेशनल एकेडमी तथा पूर्व कुलपति गढ़वाल विश्व विद्यालय प्रो सुरेंद्र प्रताप सिंह ने ग्लीबल क्लाइमेट चेंज इन रिलेशन तो हिमालय एंड कार्बन जस्टिस विषय पर व्याख्यान दिया ।कार्यक्रम का संचालन करते हुए निदेशक प्रो ललित तिवारी ने जलवायु परिवर्तन के रूप रेखा रखी तथा प्रो एसपी सिंह का परिचय प्रस्तुत किया । कार्यवाहक कुलपति प्रो संतोष कुमार नए कहा की सभी विद्यार्थी शोध पर विशेष ध्यान दे जिससे देश समाज के साथ मानवता के भला हो सके ।संकायाध्यक्ष विज्ञान प्री चित्रा पांडे ने सभी का धन्यवाद किया रहा संकायाध्यक्ष कृषि प्रो जीत राम ने सभी का स्वागत किया । प्रो सिंह तथा प्रो संतोष कुमार का बैच लगा कर तथा पुस्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया गया । प्रो एसपी सिंह को कुमाऊं विश्वविद्यालय के सेवा करने तथा गौरव बनाने पर शॉल उड़ाकर तथा ड्राइंग पेंटिंग विभाग के हर्षित कुमार द्वारा बनाया गया चित्र भेट किया ।कुलगीत से प्रारंभ तो राष्ट्र गान से कार्य क्रम संपन्न हुआ। प्रो एसपी सिंह नए अपने व्याख्यान में कहा की हिमालय बर्फ का तीसरा पोल है ।।पूरे हिंदुकुश पर्वत में पौधो की 20000प्रजातियां है जिसमें 30प्रतिसत एंडेमिक है 35 नई प्रजातियां पिछले दस वर्षो में मिली है । यहां साल , चीर,देवदार ,फिर ,बर्च ,जूनिपर मिलता है ।10नदिया 1.9 बिलियन लोगो को इकोडिस्टम सर्विसेज देते है । हिमालय में माइग्रेशन ,वाइल्ड लाइफ कॉन्फ्लक्ट बारी समस्या है , ब्लैक कार्बन ,कार्बन मोनोऑक्साइड ,मीथेन ,नाइट्रस ऑक्साइड ,,अमोनिया , हाइड्रोकार्बन बड़े है ।सभी को कार्बन जस्टिस मिले । कार्बन ऑक्साइड 280 पीपीएम बड़ा
है पिछले पचास वर्षों में गर्मी बड़ी है ।हिमालय में 0.3से0.7 डिग्री की वृद्धि से तकरीबन 1.5,डिग्री बड़ा है जिससे क्लाइमेट चेंज हो रहा है। वर्तमान में 75प्रतिसत ग्लेशियर शिकुर रहे है । लोगो को इन प्रदूसको को कम करना होगा ,पैदल चलना होगा ,पुलिंग करनी होनी जिससे इन पर्यावरण प्रदूषण कारकों को कम किया जा सकेगा। कार्य क्रम में प्रो एलएस लोधीयाल ,प्रो आशीष तिवारी , प्री गीता तिवारी प्री सुषमा टम्टा , प्रो नीलू लोढियाल , प्रो अनिल बिष्ट प्रो संजय पंत प्रो राजीव उपाध्याय ,, प्रो अनिता पांडे, डॉक्टर हर्ष चौहान ,डॉक्टर प्रभा पंत ,डॉक्टर हेम जोशी ,डॉक्टर नवीन पांडे , डॉक्टर नंदन मेहरा ,डॉक्टर जीसी एस नेगी,प्रो नीरजा पांडे , डॉक्टर हिमानी कार्की ,डॉक्टर मंत्री नारायण , ,डॉक्टर संदीप मैंडोलिया , स्वाति नायडू , गीतांजलि ,दिशा ,प्रांजलि ,हिमानी ,स्वाति जोशी सचिव हिमांशु मेहरा ,अध्यक्ष उत्कर्ष बिष्ट ,सहित शोध छात्र ,जंतु विज्ञान ,वनस्पति विज्ञान , योगा, केपी हॉस्टल की छात्रा,नंदा बल्लभ पालीवाल , गोपाल बिष्ट सहित सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे।