कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा संगीत विभाग में डॉ अशोक कुमार को चक्रानुक्रम नियम में तीन वर्ष के लिए विभागाध्यक्ष संगीत नियुक्त किया गया

नैनीताल l कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा संगीत विभाग में डॉ अशोक कुमार को चक्रानुक्रम नियम में तीन वर्ष के लिए विभागाध्यक्ष संगीत नियुक्त किया गया l इससे पूर्व डॉ गगन दीप होती का तीन वर्ष का कार्यकाल संपन्न हुआ। डॉ अशोक कुमार द्वारा कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है । उनकी नियुक्ति पर कूटा तथा यू टा नए डॉ अशोक कुमार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा उन्हें शॉल उड़ाकर तथा माला पहनाकर स्वागत किया । इस अवसर पर अध्यक्ष प्रॉफ ललित तिवारी ,महासचिव डॉ विजय कुमार ,डॉ शिवांगी चैन्याल, प्रॉफ संजय टम्टा ,डॉ गगन होती ,डॉ नंदन बिष्ट ,डॉ शशि पांडे , दीपिका पंत , डॉ ,डॉ अलंकार आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी प्रहलाद मीणा के निर्देश पर सत्यापन अभियान जारी, रामनगर में ऑपरेशन सेनीटाइज के तहत चला व्यापक सत्यापन अभियान, ताबड़तोड़ कार्यवाही, सत्यापन में लापरवाही पड़ी भारी, 12 मकान मालिकों पर लाखों का जुर्माना, 300 लोगों का सत्यापन
Ad Ad Ad
Advertisement