सीएम बीएडीपी योजना के तहत कुमाऊँ मंडल विकास निगम द्वारा संचालित द्वितीय चरण के रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण के तहत विकासखंड कनालीछीना के छात्रों के रीवर राफ्टिंग प्रशिक्षण का समापन।

नैनीताल l सीएम बीएडीपी योजना के तहत कुमाऊँ मंडल विकास निगम द्वारा संचालित द्वितीय चरण के रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण के तहत विकासखंड कनालीछीना के छात्रों के रीवर राफ्टिंग प्रशिक्षण का समापन हो गया। कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक साहसिक पर्यटन दिनेश गुरु रानी ने कहा कि सात दिवसीय इस रीवर राफ्टिंग प्रशिक्षण में कनालीछीना विकासखंड के 19 छात्रों ने प्रतिभाग किया ।छात्रों को रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण के साथ-साथ योग प्राणायाम स्वच्छता कार्यक्रम पौधारोपण कार्यक्रम से जोड़ा ।छात्रों ने जहां प्रत्येक दिन पौधों का रोपण किया वहीं राफ्टिंग के साथ-साथ तैराकी नदी रेस्क्यू व आपदा प्रबंधन की जानकारी ली। वह छात्रों द्वारा नदी स्वच्छता कार्यक्रम के तहत नदी के तटो की सफाई भी की गई। समापन के अवसर पर छात्रों के द्वारा शहीद स्मारक स्थल में शहीदों को नमन करते हुए पौधारोपण किया गया। उन्होंने कहा कि छात्रों द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम की व व्यवस्थाओं की सराहना की गई है। छात्रों के द्वारा एक पत्र जिलाधिकारी को भी प्रेषित किया गया है। समापन के अवसर पर रीवर गाइड राजेंद्र सिंह पदम सिंह वेद प्रकाश विनोद धामी हर सिंह शेर सिंह गोपाल बिष्ट सौरव खोलिया महेश कुमार विजय बोरा सहित निगम कर्मी उपस्थित रहे l

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  हिन्दी एवं अन्य भारतीय भाषा विभाग, कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल, यूकॉस्ट और उत्तराखण्डी भाषा न्यास (उभान) के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला शुरू
Advertisement