कुमाऊं आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के प्रचार-प्रसार के लिए रन फॉर नेशनल गेम्स रेस का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया

हल्द्वानी l कुमाऊं आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के प्रचार-प्रसार के लिए रन फॉर नेशनल गेम्स रेस का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। उन्होंने इस रेस में हिस्सा लेकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और लोगों से राष्ट्रीय खेलों से जुड़ने की अपील की। मंगलवार को आयुक्त रावत ने मिनी स्टेडियम से रन फॉर नेशनल रेस को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मिलना उत्तराखंड के लिए उपलब्धि है। 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून में राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे। इसका समापन हल्द्वानी के गौलापार स्थित अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में होंगे जिसमें महामहिम राष्ट्रपति का दौरा प्रस्तावित है, यह हल्द्वानी व राज्य के लिए बेहद गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के आयोजन देहरादून, ऊधम सिंह नगर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ समेत कई जिलों में होने हैं। राष्ट्रीय खेलों में देश भर से खिलाड़ी हल्द्वानी पहुंचेंगे। हम सभी को अतिथि देवो भव: संस्कृति से स्वागत करना है। इसके लिए प्रशासन शहर को सजा रहा और इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जा रहा है। खेल विभाग की ओर से भी विभिन्न प्रतियोगिताएं की जा रही हैं, खिलाड़ियों को तराशने के लिए भी कैंप लगाए जा रहे हैं लेकिन राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन में सिर्फ खेल प्रशासन नहीं बल्कि जनता की भी भागीदारी भी जरूरी है। आमजन जिस तरह भी राष्ट्रीय खेल से जुड़ सकते हैं, जुड़ना चाहिए। इसके बाद उन्होंने खिलाड़ियों व बच्चों के साथ रेस में हिस्सा लिया। यह दौड़ मिनी स्टेडियम से तिकोनिया से होते हुए नैनीताल रोड से वापस मिनी स्टेडियम में समाप्त हुई। अंत में 17 लकी ड्रा निकाला गया और 17 खिलाड़ियों को आयुक्त दीपक रावत ने पुरस्कृत किया। इस दौरान खेल उपनिदेशक राशिदा सिद्दीकी, जिला क्रीड़ाधिकारी निर्मला पंत, वरुण बेलवाल, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी, आरटीओ प्रवर्तन गुरुदेव सिंह आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 (कक्षा-6 ) के आयोजन हेतु परगना नैनीताल में स्थित परीक्षा केन्द्र अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज भीमताल मैं 18 जनवरी, 2025 को होगी
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement