कुमाऊँ आयुक्त/मा॰ मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत ने जनता मिलन कार्यक्रम में सुनी जन समस्याएँ, मौके पर किया कई मामलों का निस्तारण, संबंधित अधिकारियों को दिए त्वरित कार्यवाही के निर्देश

हल्द्वानी। शनिवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में आयुक्त मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत ने विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे आम नागरिकों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने प्रत्येक प्रकरण पर गंभीरता से विचार करते हुए त्वरित समाधान हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। कार्यक्रम के दौरान आयुक्त दीपक रावत ने अनेक शिकायतों और जनसमस्याओं का निस्तारण मौके पर ही किया। जिन मामलों में तत्काल समाधान संभव नहीं था, उनके लिए अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में कार्यवाही पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।उन्होंने अधिकारियों को जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहते हुए पारदर्शी, त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करने पर बल दिया।
Advertisement
Advertisement









