कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत ने किया डीएसए मैदान में लगी क्राफ्ट बाजार का निरीक्षण

Advertisement

नैनीताल:::::: वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार की ओर से नैनीताल के डीएसए मैदान में लगे क्राफ्ट बाजार का गुरुवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने निरीक्षण किया। उन्होंने प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार की वस्तुओं की जानकारी लेते हुए खरीददारी भी की। उन्होंने आम जनता से भी प्रदर्शनी में आने की बात कही उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में बहुत सी जड़ी बूटीयॉ स्वास्थवर्द्वक है जो आम लोगों के स्वास्थ के लिए लाभकारी है। मेला अध्यक्ष अनुज कुमार ने बताया है कि मेले का आयोजन 25 मार्च से 03 अप्रैल तक प्रात 11 बजे से रात्रि 10 बजे तक संचालित किया जा रह है। मेले में विशेष आकर्षण ऑफर भी दिये जा रहे हैं। प्रदर्शनी में आसाम केन एवं बैम्बू फर्नीचर,वुडन टॉयज, मैटल स्टॉन ज्वैलरी, कश्मीरी पशमीना शॉल व कढ़ाई, सहारनपुर फर्नीचर, लैदर वर्क, ड्राई फ्लॉवर तारकशी आइटम्स, मधुवनी पेन्टिंग, बनारसी व चन्देरी साड़ियॉ, जयपुरी जूतियॉ, जरी लहंगे पेपर मेसी, राजस्थानी पेन्टिंग, कलमकारी, जूट, बैग एम्बोस पेन्टिंग, लखनऊ चिकन, भदोई कॉरपेट, ब्लॉक प्रिन्ट, अलीगढ़ पेंचवर्क, टोंक नमदा वर्क, ऑर्ट मैटल बेयर और भी बहुत सी वस्तुओं के स्टॉल लगाये गये हैं। इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन, नगरपालिका अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा, तहसीलदार नवाजिश खालिद आदि उपस्थित थे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement