हल्द्वानी के कृतेश बिष्ट को मिला ईपिक अवार्ड, शहर का मान बढ़ाया

नैनीताल l हल्द्वानी के युवा उद्यमी और समाजसेवी कृतेश बिष्ट ने इंग्लैंड में प्रतिष्ठित ईपिक अवार्ड जीतकर शहर और उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। उन्हें “ इंक्लूजन चैंपियन के रूप में यह सम्मान समानता और समावेशन के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए दिया गया। कृतेश ने अपनी संस्था इन स्टूडेंट के माध्यम से वंचित और ग्रामीण छात्रों के लिए शिक्षा और कौशल विकास के कई प्रभावशाली प्रोजेक्ट शुरू किए हैं। उनकी पहल स्किल पोर्टऔर इक्वल ऑपर्च्युनिएज प्रोजेक्ट हजारों छात्रों को बेहतर शिक्षा और करियर के अवसर प्रदान कर रही है।
अपने भाषण में कृतेश ने कहा, “यह अवार्ड मेरे साथ उन सभी लोगों का है जिन्होंने इस सफर में मेरा साथ दिया। समावेशन सिर्फ एक लक्ष्य नहीं, हमारी जिम्मेदारी है।” हल्द्वानी के इस होनहार युवा की सफलता ने साबित किया कि छोटे शहरों से निकले युवा भी वैश्विक स्तर पर बड़ा प्रभाव डाल सकते हैं। कृतेश ने अपनी सफलता को अपने शहर और देश को समर्पित करते हुए युवाओं को प्रेरित किया कि वे अपने सपनों को साकार करने के लिए मेहनत और लगन से काम करें। बिष्ट रीवा एनक्लेव फेस 2, बिठौरिया नंबर 1, हल्द्वानी के
श्री दिनेश बिष्ट ( अध्यक्ष एस जे बी एम फाउंडेशन) तथा
चंद्रिका बिष्ट, डिजाइनर सुवर्णा एंटरप्राइजेज की पुत्र है ।उनकी बहिन गौरी बिष्ट स्नातक पंतनगर विश्वविद्यालय में अध्ययन रत है। कृतेश बिष्ट पूर्व स्टूडेंट आर्यमान विक्रम बिरला स्कूल हल्द्वानी, स्नातक : दिल्ली विश्वविद्यालय, स्नातकोत्तर : बर्मिंघम विश्वविद्यालय , ब्रिटेन में अध्ययन कर रहे है । कूटा अध्यक्ष प्रॉफ ललित तिवारी एवं महासचिव डॉ विजय कुमार ने बधाई दी।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement