कोतवाली लालकुआं व चोरगलिया पुलिस टीम ने 04 वारंटियों को किया गिरफ्तार

नैनीताल l एसएसपी नैनीताल द्वारा समस्त थाना प्रभारियो को अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही तथा वारंट की शत प्रतिशत तमील किये जाने तथा थाना क्षेत्र में अपराधियो व गुण्डा व्यक्तियो के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में प्रकाश चन्द्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन, में श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में दिनेश सिंह फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं व थानाध्यक्ष चोरगलिया श्री राजेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 04 वारंटियों को गिरफ्तार किया है। दि0 14/04/25 को माननीय न्यायालय प्रथम अपर सिविल जज हल्द्वानी नैनीताल तथा परिवार न्यायालय हल्द्वानी नैनीताल से जारी गैर जमानती वारण्ट क्रमशः* 1- CC NO – 1922/2021 धारा- 279/323/504/506 IPC में वारण्टी अभियुक्त राजा परिहार पुत्र नैन सिंह निवासी राजीवनगर प्रथम बिंदुखत्ता लालकुआं नैनीताल* को उसके घर के पास से तथा 2- प्रकीर्ण फौजदारी वाद* संख्या-236/24 धारा 125(3)द0प्र0स0 से संबंधित वारंटी अभियुक्त विजय भट्ट पुत्र हरीश भट्ट निवासी राजीव नगर प्रथम कार रोड बिंदुखत्ता लालकुआं को कर रोड उसकी दुकान से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी टीम—
01-उ0नि0 सोमेंद्र सिंह
02-का0 वीरेंद्र रौतेला
03-का0 दिलीप कुमार
👉 थाना चोरगलिया
पुलिस टीम द्वारा 02 वारंटी क्रमशः *1- योधराज पुत्र चतुरराम निवासी नयांगांव कटान* थाना चोरगलिया जिला नैनीताल उम्र-55 वर्ष को फौ0वा0सं0- 3319/2024,धारा-60(1) आबकारी अधिनियम
2- सुरेश सिंह बिष्ट पुत्र खीम सिंह निवासी खोलाबाजार थाना चोरगलिया जिला नैनीताल उम्र0-42 वर्ष संबंधित फौ0वा0सं0- 3318/2024,धारा-60(1) आबकारी अधिनियम
को गिरफ्तार कर अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय पेश किया गया।
पुलिस टीम-
उप निरीक्षक राजेश जोशी, थानाध्यक्ष चोरगलिया
कानि0 भारत भूषण
कानि0 जगदीश सिंह


