कोतवाल ने अंजुमन इस्लामिया के सदस्यों के साथ बैठक की, सदस्यों ने कहा नैनीताल में हिंदु मुस्लिम भाईचारा कायम रहेगा

नैनीताल । मल्लीताल क्षेत्र में दो दिन पूर्व मुस्लिम युवक व हिंदु युवती के मामले को लेकर हुए विवाद को लेकर हिंदुवादी संगठनों ने सदर पर भड़काऊ टिप्पड़ी करने का आरोप लगाया था। जिसको लेकर कोतवाल ने अंजुमन इस्लामिया के सदस्यों के साथ बैठक कर मामले में चर्चा कर शहर में हिंदु मुस्लिम भाईचारा कायम रखने की अपील की। सदस्यों ने भी कहा कि शहर में गलत का साथ किसी भी परिस्थिति में नहीं दिया जाएगा।
बता दें कि बुधवार को एक मामले में परिजनों ने अपनी युवती को मुस्लिम युवक के साथ देखा तो विवाद हिंदु मुस्लिम तक जा पहुंचा था। मामले में हिंदूवादी संगठन कार्यकर्ताओं के हस्तक्षेप से दर रात खूब हंगामा हुआ था। पुलिस ने किसी तरह मामला शांत किया ही था कि मुस्लिम समुदाय के सदर के कोतवाली पहुंचने और आपत्तिजनक टिप्पड़ीं पर मामला फिर बिगड़ गया। देर रात तक हंगामा हुआ और अज्ञात लोगों ने मुस्लिम युवक के घर जाकर उसके पिता को भी पीट दिया। वहीं हिंदूवादी संगठन कार्यकर्ताओं की ओर से मौलाना के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। साथ ही बृहस्पतिवार को विहिप, बजरंग दल के कई लोगों ने एसपी के साथ बैठक कर सदर से अपनी आपत्तिजनक टिप्पड़ी के लिए माफी मांगने की बात कही। जिसको लेकर शुक्रवार को कोतवाल ने अंजुमन इस्लामिया के सदस्यों के साथ वार्ता कर मामले में बात कही। साथ ही आपसी भाईचार बनाए रखने की अपील भी की। जिस पर सदस्यों ने कहा कि वह गलत का कभी साथ नहीं देंगे। और नैनीताल में हिंदु मुस्लिम भाईचारा बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इस दौरान हारून खान पम्मी, समीर अली व मो सार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement