डीएसबी परिसर के अटल पत्रकारिता विभाग में आज किशन कुमार ने पी एच डी की अंतिम मौखिक परीक्षा दी ।
नैनीताल l डीएसबी परिसर के अटल पत्रकारिता विभाग में सोमवार को किशन कुमार ने पी एच डी की अंतिम मौखिक परीक्षा दी । किशन ने रोल ऑफ सोशल मीडिया इन डिजास्टर मैनेजमेंट विषय पर शोध पूर्ण किया । किशन ने विभागाध्यक्ष प्रॉफ गिरीश रंजन तिवारी के निर्देशन में अपना शोध पूर्ण किया । ऑनलाइन संपन्न हुई इस परीक्षा में दून विश्वविधालय देहरादून के प्रॉफ राजेश कुमार एक्सपर्ट के रूप में शामिल हुए । मौखिक परीक्षा कार्यवाहक विभागाध्यक्ष ने संपादित कराई । मौखिक परीक्षा में प्रॉफ गिरीश रंजन तिवारी , निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर प्रॉफ ललित तिवारी ,डॉ पूनम बिष्ट , डॉ नवीन पांडे ,आस्था शर्मा , डॉ सुनील भारती ,नंदा बल्लभ पालीवाल , चंदन सिंह सहित शोध विद्यार्थी आदि शामिल रहे ।
Advertisement
Advertisement