नैनीताल के समीपवर्ती ताकूला गांव में धूप में निकला किंग कोबरा

नैनीताल। नैनीताल के समीपवर्ती ताकूला गांव में धूप में निकला किंग कोबरा कौतुहल का विषय बना रहा। इस दौरान लोगों ने माबाइल से किंग कोबरा की फोटो भी खींची। बतादें कि नैनीताल के ताकूला क्षेत्र में बीते लंबे समय से किंग कोबरा की उपस्थिति दर्ज की जा रही है। कई बार लोगों ने किंग कोबरा की फोटो सोशल मीडिया में भी अपलोड की है। एक ओर किंग कोबरा की मौजूदगी लोगों के लिए कौतूहल का विषय बनी हुई है। तो वहीं कई लोगों में इसका भय बना हुआ है। ईधर सोमवार को भी ताकूला गांधी मंदिर के समीप बीच रास्ते में किंग कोबरा देखा गया। इस दौरान लोगों ने दूर से उसकी वीडियो भी बनाई। जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। स्थानीय युवक बसंत मेहरा ने बताया कि किंग कोबरा रास्ते में लेटा था कुत्तों व लोगों की आवाजाही के बाद वह रास्ते किनारे झाड़ी में चला गया।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad