किलर्स फुटबाल क्लब का ट्रॉफी पर कब्जा, हरिकांत कर्णवाल स्मृति फुटबाल प्रतियोगिता

नैनीताल l किलर्स फुटबाल क्लब की ओर से आयोजित हरिकांत कर्णवाल स्मृति फुटबाल प्रतियोगिता का खिताब किलर्स एफसी के नाम रहा। मुख्य अतिथि रहे सल्ट के पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। शुक्रवार को मल्लीताल स्थित डीएसए मैदान में फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला किलर्स फुटबाल क्लब और गैलेक्सी फुटबाल क्लब के बीच हुआ। किलर्स एफसी ने 5-0 से मुकाबला जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। यहां पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व सल्ट के पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत व विशिष्ट अतिथि प्रणवकांत कर्णवाल ने खिलाड़ियों को पुरस्कार बांटे। इस मौके पर डीएसए सचिव अनिल गढि़या, प्रो. डीएस बिष्ट, निवर्तमान पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी, राजकुमार गुप्ता, संतोष साह, बृजेश बिष्ट, भुवन बिष्ट आदि मौजूद रहे। संचालन नवीन पांडे ने किया l

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीयआवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को शीघ्र जारी करने को लेकर राज्य में किया जा रहा पर्यावरण संरक्षण के तहत तहत अनूठा पौधारोपण आंदोलन 188 वे दिन भी जारी रहा।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement