श्री राम सेवक सभा द्वारा खिचड़ी महाभोग का आयोजन किया गया

नैनीताल l श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित खिचड़ी महाभोग में सैकड़ों लोगों ने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया । भगवान सूर्य एवं शनि को प्रिय खिचड़ी को पूर्ण भोजन माना गया है जिसमें पोषक तत्व होते है तथा माघ मास में खिचड़ी खाना शुभ माना जाता है । आज श्री राम सेवक सभा में मास तथा चावल के साथ खिचड़ी बनाई गई जिसमें मूली तथा खीरा का सलाद तथा धनिया मिर्च की चटनी खिलाई गई । लोगों ने भगवान सूर्य एवं शनि की कृपा प्राप्त करने हेतु प्रसाद रूप में खिचड़ी खाई । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे । कार्य क्रम में अध्यक्ष मनोज साह ,उपाध्यक्ष अशोक साह ,महासचिव जगदीश बावड़ी , राजेंद्र बिष्ट ,बिमल चौधरी , विमल सह ,पूर्व महासचिव मुकुल जोशी सहित पूर्व विधायक संजीव आर्य ,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश जोशी ,डॉ मनोज बिष्ट गुड्डू ,मोहित लाल साह ,आशु बोरा ,प्रॉफ ललित तिवारी ,राजीव लोचन सह ,बबली ,गिरीश भट्ट ,चंद्र प्रकाश सह ,दिनेश चंद्र ,आनंद बिष्ट ,मनोज जोशी देवेंद्र लाल साह,दिनेश भट्ट,भगवान कुंवरआदि शामिल रहे । अध्यक्ष मनोज साह ने बताया कि बसंत आंचमी के अवसर पर 2 फरवरी को सामूहिक उपनयन संस्कार सभा भवन में आयोजित किया जाएगा जिसके लिए पंजीकरण किए जा रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस प्रत्याशी डा. सरस्वती खेतवाल के लिए नगर कांग्रेस कमेटी द्बारा नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों में जन संपर्क किया
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement